रितिक रोशन और फिल्मनिर्माता सुभाष घई भी प्र मं नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' का समर्थन करते दिखे। सुभाष घई ने अपने 'व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल' फिल्म स्कूल में अभिनेता रितिक रोशन के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान की पहल की। सुभाष घई और रितिक ने प्रशिक्षुओं और कर्मियों के साथ मिलकर, यह अभियान आरम्भ किया। विश्वगुरु रहा वो भारत, इंडिया के पीछे कहीं खो गया |
इंडिया से भारत बनकर ही, विश्व गुरु बन सकता है; - तिलक

No comments:
Post a Comment