योजना आयोग भारत का- योजना विदेशी कंपनी की ?
अंतिम बार अद्यतन किया गया था: 22 अप्रैल, 2011 17:37 IST
इस सरकार को क्या अधिकार है कि वो अपने राष्ट्रीय हितों कि बलि देकर, विदेशी कंपनी की योजना व उनके हितों की पूर्ति के लिए योजना आयोग का उपयोग करे?
यह सरकार जैतपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर केवल इसलिए अड़ी है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और फ़्रांस के राष्ट्रपति जब वे भारत की यात्रा पर थे इन्हें कुछ चीजें का वादा किया गया था ! अब तक इन बातों को नहीं किया गया है!जिसके लिए संसद/लोगों की पूर्व सहमति की आवश्यकता है इसके बारे में अप कैसे वादा कर सकते हैं?
योजना आयोग को देखो, वहाँ कि परिवादात्मक बातों पर और इसके बारे में कोई बातचीत नहीं हो रही हैं कि वैज्ञानिक समुदाय के नेतृत्व की कमी सहित कई स्तरों चित्र: महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में जैतपुर परमाणु संयंत्र के प्रस्तावित स्थल पर लापरवाही के कारण से भारत में इतने सारे किसान आत्महत्या कर रहे हैं!
ट्यूनीशिया में एक सब्जी विक्रेता आत्महत्या कर ली और पूरे अरब विश्व में अशांति थी और हमें देखो! हम अपने स्वार्थों में मस्त हैं?
विश्वगुरु रहा वो भारत, इंडिया के पीछे कहीं खो गया ! इंडिया से भारत बनकर ही विश्व गुरु बन सकता है- तिलक
1 comment:
इसे देशवासियों का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा. अगर लोगों को अक्ल आ गई होगी तो एक बार फिर से कांग्रेस को सत्ता नहीं सौंपेंगे.
Post a Comment