music

समाज के उच्च आदर्श, मान्यताएं, नैतिक मूल्य और परम्पराएँ कहीं लुप्त होती जा रही हैं। विश्व गुरु रहा वो भारत इंडिया के पीछे कहीं खो गया है। ढून्ढ कर लाने वाले को पुरुस्कार कुबेर का राज्य। (निस्संकोच ब्लॉग पर टिप्पणी/ अनुसरण/निशुल्क सदस्यता व yugdarpan पर इमेल/चैट करें, संपर्कसूत्र-तिलक संपादक युगदर्पण 09911111611, 9999777358.

what's App no 9971065525


DD-Live YDMS दूरदर्पण विविध राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय विषयों पर दो दर्जन प्ले-सूची

https://www.youtube.com/channel/UCHK9opMlYUfj0yTI6XovOFg एवं

बिकाऊ मीडिया -व हमारा भविष्य

: : : क्या आप मानते हैं कि अपराध का महिमामंडन करते अश्लील, नकारात्मक 40 पृष्ठ के रद्दी समाचार; जिन्हे शीर्षक देख रद्दी में डाला जाता है। हमारी सोच, पठनीयता, चरित्र, चिंतन सहित भविष्य को नकारात्मकता देते हैं। फिर उसे केवल इसलिए लिया जाये, कि 40 पृष्ठ की रद्दी से क्रय मूल्य निकल आयेगा ? कभी इसका विचार किया है कि यह सब इस देश या हमारा अपना भविष्य रद्दी करता है? इसका एक ही विकल्प -सार्थक, सटीक, सुघड़, सुस्पष्ट व सकारात्मक राष्ट्रवादी मीडिया, YDMS, आइयें, इस के लिये संकल्प लें: शर्मनिरपेक्ष मैकालेवादी बिकाऊ मीडिया द्वारा समाज को भटकने से रोकें; जागते रहो, जगाते रहो।।: : नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल व अन्य सूत्र) की एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी बन सकते हैं, इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,Be a member -Supporter, contributor, promotional Team, युगदर्पण मीडिया समूह संपादक - तिलक.धन्यवाद YDMS. 9911111611: :

Wednesday, January 26, 2011

पद्म पुरस्कारों की घोषणा, पढ़ें-

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पूर्व देश के सबसे प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई।
पद्म विभूषण-13
कपिला वात्सायन-कला, होमाई व्यारवाला-कला, नागेश्वर राव-कला, परसराम केशवायंगर-जन कार्य, अखलाक उर रहमान किदवी-जन कार्य, विजय केलकर-जन कार्य, मोंटेक सिंह आहलूवालिया-जन कार्य, पी रामा राव-विज्ञान एवं तकनीकी, अजीज प्रेमजी-व्यापार एवं उद्योग, ब्रजेश मिश्रा-लोकसेवा, नीलकंदन वेलुकुरुप- साहित्य एवं शिक्षा, सीताकांत महापात्रा- साहित्य एवं शिक्षा, स्वर्गीय एलजी जैन-जन कार्य
पद्मभूषण-३१
सत्यदेव दुबे-कला, ख्ययाम-सिनेमा, शशि कपूर-सिनेमा, कृष्ण खन्ना-कला, मेदेवुर वासुदेवन नायर-कला, वहीदा रहमान-सिनेमा, रुद्रपात्रा कृष्णन शास्त्री श्रीकांतन-संगीत, अर्पिता सिंह-कला, एस बालसुब्रमण्यम-संगीत, सी वी चंद्रशेखर-शास्त्रीय नृत्य, द्वीजन मुखर्जी-कला, राजश्री बिड़ला-सामाजिक कार्य, शोभना रानाडे-सामाजिक कार्य, सूर्यनारायणन रामचंद्रन-विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, एस गोपालकृष्णन-व्यापार और उद्योग, योगेश चंद्रदेवेश्वर-व्यापार और उद्योग, चंदा कोचर-व्यापार और उद्योग, अंजी रेड्डी-व्यापार और उद्योग, अनलजीत सिंह-व्यापार और उद्योग, राजेंद्र सिंह पवार-व्यापार और उद्योग, गुणपति वेंकटकृष्णा रेड्डी-व्यापार और उद्योग, अजय चौधरी-व्यापार और उद्योग, सुरेंद्र सिंह-लोकसेवा, एमएन बुच-लोकसेवा, श्याम सरन-लोकसेवा, टी जे सोनी जॉर्ज-साहित्य एवं शिक्षा, रामदास माधवा पाई-साहित्य एवं शिक्षा, संखा घोष-साहित्य एवं शिक्षा, स्वर्गीय के राघवन थिरुमुलपाद-आयुर्वेद, स्वर्गीय केकी ब्रह्मजीत-कार्डियोलॉजी, स्वर्गीय दशरथ पटेल-कला
पद्मश्री
सभी पद्मश्री नीलम मानसिंह चौधरी-रंगकर्मी, एम डी दरोगा-छाऊ नृत्य, शाजी नीलकांतन करुण-फिल्म निर्देशन, गिरीश कसारावल्ली-फिल्मकार, तब्बू-फिल्म अभिनेत्री, जे एस मासे-चित्रकार, एम के सरोजा-भरतनाट्यम, जयराम सुब्रमण्यम-सिनेमा, अजय चक्रवर्ती-शास्त्रीय गायक, महासुंदरी देवी-मधुबनी पेंटिंग, गजम गोवर्द्धन-हस्तशिल्प, सुनयना हजारीलाल-कथक, एस आर जानकीरामन-कर्नाटक संगीत, पी कुट्टन मरार-ड्रम, के के पावित-मोहिनीअट्टम, दादी पद्मजी-कठपुतली, के मांगी सिंह-पारंपरिक संगीत, प्रह्लाद सिंह टिपनिया-लोक गायक, उषा उत्थुप-गायिका, काजोल-फिल्म अभिनेत्री, इरफान खान-फिल्म अभिनेता, ममराज अग्रवाल-सामाजिक कार्यकर्ता, जोकिन अर्पितम-सामाजिक कार्यकर्ता, नमिता चांडी-सामाजिक कार्यकर्ता, शीला पटेल-सामाजिक कार्यकर्ता, अनीता रेड्डी-सामाजिक कार्यकर्ता, के एच टेलर-सामाजिक कार्यकर्ता, ए डी शंकर-लोक प्रशासक, प्रो. एम अन्नामलाई-इंजीनियरिंग, एम एच मेहता-कृषि, सी नारायणराव राघवेंद्रन-इंजीनियरिंग, सुमन सहाय-विज्ञान कार्यकर्ता, प्रो. ई ए सिद्दीकी-कृषि, जी एन शंकर-वास्तुशिल्प, एम आर अहमद-उद्योग, के राघवेन्द्र राव-उद्योग, नारायण सिंह भाटी-नौकरशाह, पी के सेन-नौकरशाह, शीतल महाजन-पैराजंपिंग, एन कुंजूरानी देवी-भारोत्तोलन, सुशील कुमार-कुश्ती, वी वी एस लक्ष्मण-क्रिकेट, गगन नारंग-निशानेबाजी, कृष्णा पूनिया-डिस्कस थ्रो, हरभजन सिंह-पर्वतारोहण, पुखराज बाफना-चिकित्सा, प्रो. मंसूर हसन-चिकित्सा, श्यामा प्रसाद मंडल-चिकित्सा, शिवपठम विठ्ल-चिकित्सा, मदनूर अहमद अली-चिकित्सा, इंदिरा हिन्दुजा-चिकित्सा, जे सी पेरियापुरम-चिकित्सा, ए .एम. पिल्लै-चिकित्सा, महिम बोरा-साहित्य और शिक्षा, पुल्लेला एस. चंदरूदू-शिक्षा, प्रवीण दार्जी-साहित्य एवं शिक्षा, चन्द्र प्रकाश देवल-साहित्य एवं शिक्षा, बलराज कोमल-साहित्य एवं शिक्षा, रजनी कुमार-साहित्य एवं शिक्षा, डी महादेव-साहित्य एवं शिक्षा, वरुण मजूमदार-साहित्य एवं शिक्षा, अवई नटराजन-साहित्य एवं शिक्षा, बालचंद्र नेमाडे-साहित्य एवं शिक्षा, प्रो. रियाज पंजाबी-साहित्य एवं शिक्षा, प्रो. के रामकृष्ण राव-साहित्य एवं शिक्षा, कुमारी बुआंगी सेलो-साहित्य एवं शिक्षा, प्रो. देवी दत्त शर्मा-साहित्य एवं शिक्षा, निलांबर देव शर्मा-साहित्य एवं शिक्षा, उवर्शी बफालिया तथा रितु मेनन-साहित्य एवं शिक्षा, प्रो. कृष्ण कुमार-साहित्य एवं शिक्षा, देवीप्रसाद द्विवेदी-साहित्य एवं शिक्षा, ममंग दई-साहित्य एवं शिक्षा, ओम प्रकाश अग्रवाल-विरासत संरक्षण, मधुकर केशव धावलीकर-पुरातत्व विज्ञान, शांति टेरेसा लाकडा-नर्सिंग, गुलशन नंदा-हथकरघा, आजाद मूपेन-सामाजिक कार्य, उपेन्द्र बख्शी-कानूनी मामले, मणि लाल भौमिक-विज्ञान और इंजीनियरिंग, सुब्रा सुरेश-विज्ञान और इंजीनियरिंग, के हरिंगटन पोटर-साहित्य और शिक्षा, मार्था चेन-सामाजिक कार्य, सतपाल खट्टर-व्यापार और उद्योग
गौरतलब है कि पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्‍कार शासकीय सेवकों द्वारा प्रदत्त सेवा सहित किसी भी क्षेत्र में असाधारण और विशिष्‍ट सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं। पद्म पुरस्‍कारों की सिफारिशें राज्‍य सरकारों/संघ राज्‍य प्रशासनों, केन्‍द्रीय मंत्रालयों/विभागों, उत्‍कृष्‍टता संस्‍थानों आदि से प्राप्‍त की जाती हैं, जिन पर पुरस्‍कार समिति द्वारा विचार किया जाता है। पुरस्‍कार समिति की सिफारिश के आधार पर और प्रधानमंत्री गृह मंत्री और राष्‍ट्रपति के अनुमोदन के बाद गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर इन पद्म सम्‍मानों की घोषणा की जाती है।
विश्वगुरु रहा वो भारत, इंडिया के पीछे कहीं खो गया ! इंडिया से भारत बनकर ही विश्व गुरु बन सकता है- तिलक

1 comment:

Unknown said...

‌‌‌जानकारी मुहैया कराने के ​लिए धन्यवाद

http://mydunali.blogspot.com/