पद्म पुरस्कारों की घोषणा, पढ़ें-
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पूर्व देश के सबसे प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई।
पद्म विभूषण-13
कपिला वात्सायन-कला, होमाई व्यारवाला-कला, नागेश्वर राव-कला, परसराम केशवायंगर-जन कार्य, अखलाक उर रहमान किदवी-जन कार्य, विजय केलकर-जन कार्य, मोंटेक सिंह आहलूवालिया-जन कार्य, पी रामा राव-विज्ञान एवं तकनीकी, अजीज प्रेमजी-व्यापार एवं उद्योग, ब्रजेश मिश्रा-लोकसेवा, नीलकंदन वेलुकुरुप- साहित्य एवं शिक्षा, सीताकांत महापात्रा- साहित्य एवं शिक्षा, स्वर्गीय एलजी जैन-जन कार्यपद्मभूषण-३१
सत्यदेव दुबे-कला, ख्ययाम-सिनेमा, शशि कपूर-सिनेमा, कृष्ण खन्ना-कला, मेदेवुर वासुदेवन नायर-कला, वहीदा रहमान-सिनेमा, रुद्रपात्रा कृष्णन शास्त्री श्रीकांतन-संगीत, अर्पिता सिंह-कला, एस बालसुब्रमण्यम-संगीत, सी वी चंद्रशेखर-शास्त्रीय नृत्य, द्वीजन मुखर्जी-कला, राजश्री बिड़ला-सामाजिक कार्य, शोभना रानाडे-सामाजिक कार्य, सूर्यनारायणन रामचंद्रन-विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, एस गोपालकृष्णन-व्यापार और उद्योग, योगेश चंद्रदेवेश्वर-व्यापार और उद्योग, चंदा कोचर-व्यापार और उद्योग, अंजी रेड्डी-व्यापार और उद्योग, अनलजीत सिंह-व्यापार और उद्योग, राजेंद्र सिंह पवार-व्यापार और उद्योग, गुणपति वेंकटकृष्णा रेड्डी-व्यापार और उद्योग, अजय चौधरी-व्यापार और उद्योग, सुरेंद्र सिंह-लोकसेवा, एमएन बुच-लोकसेवा, श्याम सरन-लोकसेवा, टी जे सोनी जॉर्ज-साहित्य एवं शिक्षा, रामदास माधवा पाई-साहित्य एवं शिक्षा, संखा घोष-साहित्य एवं शिक्षा, स्वर्गीय के राघवन थिरुमुलपाद-आयुर्वेद, स्वर्गीय केकी ब्रह्मजीत-कार्डियोलॉजी, स्वर्गीय दशरथ पटेल-कला
पद्मश्री
सभी पद्मश्री नीलम मानसिंह चौधरी-रंगकर्मी, एम डी दरोगा-छाऊ नृत्य, शाजी नीलकांतन करुण-फिल्म निर्देशन, गिरीश कसारावल्ली-फिल्मकार, तब्बू-फिल्म अभिनेत्री, जे एस मासे-चित्रकार, एम के सरोजा-भरतनाट्यम, जयराम सुब्रमण्यम-सिनेमा, अजय चक्रवर्ती-शास्त्रीय गायक, महासुंदरी देवी-मधुबनी पेंटिंग, गजम गोवर्द्धन-हस्तशिल्प, सुनयना हजारीलाल-कथक, एस आर जानकीरामन-कर्नाटक संगीत, पी कुट्टन मरार-ड्रम, के के पावित-मोहिनीअट्टम, दादी पद्मजी-कठपुतली, के मांगी सिंह-पारंपरिक संगीत, प्रह्लाद सिंह टिपनिया-लोक गायक, उषा उत्थुप-गायिका, काजोल-फिल्म अभिनेत्री, इरफान खान-फिल्म अभिनेता, ममराज अग्रवाल-सामाजिक कार्यकर्ता, जोकिन अर्पितम-सामाजिक कार्यकर्ता, नमिता चांडी-सामाजिक कार्यकर्ता, शीला पटेल-सामाजिक कार्यकर्ता, अनीता रेड्डी-सामाजिक कार्यकर्ता, के एच टेलर-सामाजिक कार्यकर्ता, ए डी शंकर-लोक प्रशासक, प्रो. एम अन्नामलाई-इंजीनियरिंग, एम एच मेहता-कृषि, सी नारायणराव राघवेंद्रन-इंजीनियरिंग, सुमन सहाय-विज्ञान कार्यकर्ता, प्रो. ई ए सिद्दीकी-कृषि, जी एन शंकर-वास्तुशिल्प, एम आर अहमद-उद्योग, के राघवेन्द्र राव-उद्योग, नारायण सिंह भाटी-नौकरशाह, पी के सेन-नौकरशाह, शीतल महाजन-पैराजंपिंग, एन कुंजूरानी देवी-भारोत्तोलन, सुशील कुमार-कुश्ती, वी वी एस लक्ष्मण-क्रिकेट, गगन नारंग-निशानेबाजी, कृष्णा पूनिया-डिस्कस थ्रो, हरभजन सिंह-पर्वतारोहण, पुखराज बाफना-चिकित्सा, प्रो. मंसूर हसन-चिकित्सा, श्यामा प्रसाद मंडल-चिकित्सा, शिवपठम विठ्ल-चिकित्सा, मदनूर अहमद अली-चिकित्सा, इंदिरा हिन्दुजा-चिकित्सा, जे सी पेरियापुरम-चिकित्सा, ए .एम. पिल्लै-चिकित्सा, महिम बोरा-साहित्य और शिक्षा, पुल्लेला एस. चंदरूदू-शिक्षा, प्रवीण दार्जी-साहित्य एवं शिक्षा, चन्द्र प्रकाश देवल-साहित्य एवं शिक्षा, बलराज कोमल-साहित्य एवं शिक्षा, रजनी कुमार-साहित्य एवं शिक्षा, डी महादेव-साहित्य एवं शिक्षा, वरुण मजूमदार-साहित्य एवं शिक्षा, अवई नटराजन-साहित्य एवं शिक्षा, बालचंद्र नेमाडे-साहित्य एवं शिक्षा, प्रो. रियाज पंजाबी-साहित्य एवं शिक्षा, प्रो. के रामकृष्ण राव-साहित्य एवं शिक्षा, कुमारी बुआंगी सेलो-साहित्य एवं शिक्षा, प्रो. देवी दत्त शर्मा-साहित्य एवं शिक्षा, निलांबर देव शर्मा-साहित्य एवं शिक्षा, उवर्शी बफालिया तथा रितु मेनन-साहित्य एवं शिक्षा, प्रो. कृष्ण कुमार-साहित्य एवं शिक्षा, देवीप्रसाद द्विवेदी-साहित्य एवं शिक्षा, ममंग दई-साहित्य एवं शिक्षा, ओम प्रकाश अग्रवाल-विरासत संरक्षण, मधुकर केशव धावलीकर-पुरातत्व विज्ञान, शांति टेरेसा लाकडा-नर्सिंग, गुलशन नंदा-हथकरघा, आजाद मूपेन-सामाजिक कार्य, उपेन्द्र बख्शी-कानूनी मामले, मणि लाल भौमिक-विज्ञान और इंजीनियरिंग, सुब्रा सुरेश-विज्ञान और इंजीनियरिंग, के हरिंगटन पोटर-साहित्य और शिक्षा, मार्था चेन-सामाजिक कार्य, सतपाल खट्टर-व्यापार और उद्योग
विश्वगुरु रहा वो भारत, इंडिया के पीछे कहीं खो गया ! इंडिया से भारत बनकर ही विश्व गुरु बन सकता है- तिलक
1 comment:
जानकारी मुहैया कराने के लिए धन्यवाद
http://mydunali.blogspot.com/
Post a Comment