31 दिसंबर की रात को हुई इस घटना के तत्काल बाद रक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने कहा था कि जब नौका के चालक दल के सदस्यों से समर्पण करने को कहा गया, तो उन्होंने स्वयं ही नौका में आग लगा दी। यह समाचार युगदर्पण ने अपने ब्लॉग राष्ट्र दर्पण में भी दिया था तथा फेस बुक में भी देखें http://raashtradarpan.blogspot.in/2015/01/blog-post.html
लोशाली ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभियान की प्रकृति गोपनीय थी और इसके ब्यौरे मेरे साथ साझा नहीं किए गए।’’ उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान के प्रभारी उनके वरि., उत्तर पश्चिम क्षेत्र के महानिरीक्षक कुलदीप सिंह श्योरन थे। महानिरीक्षक केआर नौटियाल ने यहां कहा कि उन्हें लोशाली का एक वक्तव्य मिला है, जिन्होंने ऐसा कुछ भी कहने को नकारा किया है। लोशाली ने दावा किया कि उन्होंने जो कहा, वह यह था कि ‘‘राष्ट्र विरोधी’’ तत्वों को बिरयानी नहीं परोसी जाएगी और उनसे देश के कानून के अनुसार निपटा जाएगा।
देश के सम्मान से खेलने वाले वक्तव्य, पाकिस्तानी नौका को उड़ाने का आदेश देने की बात कोई भी करता है, तो सीधे सीधे राष्ट्रद्रोह का कार्य करता है। रक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा ऐसी बात की सम्भावना नहीं लगती, किन्तु समाचारों की सनसनी के लिए ऐसी बात करना तो मीडिया की मर्यादा का उल्लंघन तथा राष्ट्रद्रोह का अपराध करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। पत्रकारिता की छवि खराब करने वालों के विरुद्ध, भारतीय प्रेस परिषद को स्वयं संज्ञान लेकर, उचित कायवाही हेतु युगदर्पण मांग करता है। जिससे हम राष्ट्र हित कार्य कर सकें।
उत्तिष्ठत अर्जुन, उत्तिष्ठत जाग्रत !
नकारात्मक मीडिया के भ्रम के जाल को तोड़, सकारात्मक ज्ञान का प्रकाश फैलाये।
जब नकारात्मक बिकाऊ मीडिया जनता को भ्रमित करे, तब पायें - नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प- युगदर्पण मीडिया समूह YDMS.
हिंदी साप्ताहिक राष्ट्रीय समाचार पत्र, 2001 से पंजी सं RNI DelHin11786/2001(विविध विषयों के 30 ब्लाग, 5 चेनल व अन्य सूत्र) की 60 से अधिक देशों मेंएक वैश्विक पहचान है।
विश्वगुरु रहा वो भारत, इंडिया के पीछे कहीं खो गया |
इंडिया से भारत बनकर ही, विश्व गुरु बन सकता है; - तिलक